2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Tuesday, March 3, 2020

2022 Good Morning Status & Shayari in Hindi, 2022 सुप्रभात स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 10]

Good Morning Status & Shayari in Hindi
"सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी;
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात!"

"जीवन में परेशानिया"" चाहे जितनी हों,
""चिंता"" करने से और ज्यादा होती हैं,
""खामोश"" होने से बिलकुल ""कम"",
""सब्र"" करने से ""खत्म"" हो जाती हैं,
तथा परमात्मा का ""शुक्र"" करने से "
"खुशियो"" मे बदल जाती हैं। सुप्रभात!"""

"आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात!"

"अच्छे के साथ अच्छे रहो
लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बनो।
क्योंकि पानी से गंदगी साफ कर सकते हैं,
गंदगी से गंदगी नही। सुप्रभात!"

"प्यारी सी मधुर निंदिया के बाद;
रात के कुछ सपनों के साथ;
सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ;
आपको प्यार भरा । सुप्रभात।"

"शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है…"

"कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोये क्यों ?
जिन घडि़यों में हँस सकते है,
उन घड़ियों में रोये क्यों ?
Good Morning…"

"नई सुबह इतनी सयानी हो जाये,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन,
कि खुशी भी आपके मुश्कुराहट की दिवानी हो जाये.
Good Morning Dear…"

"कैसे मान लूँ कि,
तू पल-पल में सामिल नहीं,
कैसे मान लूँ कि,
तू हर चीज में हाजीर नही,
कैसे मान लूँ कि,
तूझे मेरी परवाह नहीं,
कैसे मान लूँ कि,
तू दूर है पास नहीं…
Good Morning…"

"सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कोफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहेली याद आप हो,
Have a Nice Day… Good Morning…"