2022 Good Morning Status & Shayari in Hindi, 2022 सुप्रभात स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 2]
"“ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
“जब आपकी Morning wish” “आ जाती है”
“Good Morning” “Have A Nice Day”🌷"
"हो गयी है प्यार भरे दिन की शुरुआत💚💚
मोहब्बत के लिये दिल, दिल के लिये आप💚💚
💛💛💛आप के लिये हम, हमारे लिये आप💛💛
💙💙क़बूल कीजिये हमारी, दिल से शुभ प्रभात 💙💙"
"जिन्दगी में इतना खुश रहो कि
आप को देख कर किसी और की
सुबह खुशनुमा हों जाए !!"
"सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !"
"सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
GOOD MORNING !"
"बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना
दिन कि शुरुवात नहीं होती…
Good Morning!"
"सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें
कहने लगी मुझे,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम
कितना प्यारा है;
मैंने भी कह दिया,
थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उसको मैसेज तो कर लूँ
जो मुझे जान से प्यारा है।
सुप्रभात!"
"पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
सुप्रभात!"
"हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो;
निगाहों पर सुबह सुबह
अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात! "
"जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका…
Good Day!"
"गुलशन में भँवरों का फेरा हो गया, पूरव में सूरज का डेरा हो गया, मुश्कान के साथ आँखे खोलो, एकबार फिर से सँवेरा हो गया.. सुप्रभात दोस्त…"
"तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो. Good Morning।।"
"आप ना होते तो हम खो गये होते, हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते, ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है, वरना हम तो अभी भी सो रहे होते… Good Morning"
"जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा.. जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा.. बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों.. जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा. Good Morning"