2022 Good Morning Status & Shayari in Hindi, 2022 सुप्रभात स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 9]
"विक्लप बहुत हैं बिखरने के लिए, संकल्प एक ही काफी है संवरने के लिए। सुप्रभात!"
"हर घर में ख़ुशी की फुहार हो, हर आँगन में सुबह शाम मस्ती की बहार हो, खुशियों की नदियाँ बहती रहें सब के दिलों में, ऐसे ही सदा हँसता और मुस्कुराता हर परिवार हो। सुप्रभात!"
"बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर; चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर; चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र; फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर। सुप्रभात !"
"हर सुबह की सुरुवात आपके खुबसूरत चहरे को देख कर हो, ये छोटी सी दुआ और खुबसूरत सी दुनिया हो, आप मिल जाओ हमें और ये हसरत पूरी हो. सुप्रभात !"
"नयी खुशियों के साथ जिंदगी का नया सवेरा होता है, और इस सुबह को हमेशा उस सुबह का इंतजार होता है. सुप्रभात !"
"हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे; रब तेरे ग़म को तेरी ख़ुशी कर दे; जब भी टूटने लगें तेरी साँसें; खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे। सुप्रभात!"
"ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं। यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब। सुप्रभात!"
"हमारी दुआओं से आपको सुबह का एक प्यारा सा तोहफा मिले, आप खुश रहो और खुशियाँ बिखेरते रहो. सुप्रभात !"
"सुबह की यह किरण जिंदगी को रोशन कर दे , एक नयी सुबह और नयी खुशिया भर दे, आपका साथ हो और जिंदगी मुस्कुरा दे. सुप्रभात"
"फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा. Good Morning"