2022 Good Night Status & Shayari in Hindi, 2022 शुभरात्रि स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 2]
"चलो, सब कुछ छोडकर जल्दी जल्दी सो जाओ, बाद मे बोलना मत हम किसी और के सपनों में चले गए… ☘Good Night☘"
"अच्छे ख्वाबो के साथ सोना, नई उम्मीदों के साथ उठना! Good Night."
"आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ, आपके पास अपनी यादें भेज दूँ, सोने का हुआ है वक्त अभी, आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ. Good Night."
"रात की सुहानि ख़ुशबू से अपने ख़्वाबों को सज़ा दो, और तारों की प्यारी सजावट से अपने दिलो-दिमाग़ को तरवा ताज़ा कर दो. शुभ रात्रि"
"रात भर का है मेहमान अंधेरा, किसके रोके रुका है सवेरा.? शुभ रात्री"
"मस्त मस्त सुहानि रात, अनोखे जगमगाते तारे, प्यार भरे चाँद के इशारे, दे रहे हैं ख़्वाबों के नज़ारे. शुभ रात्रि"
"इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए, कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था, आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!"
"रात का चाँद आसमान में निकल आया है. साथ में तारों की बारात लय है. ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको.. मेरी और से गुड नाईट कहने आया है."
"सितारों से भरी इस रात में, जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये, इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की, मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये. Good Night."
चाँदनी बिखर गयी है सारी; रब्ब से है ये दुआ हमारी; जितनी प्यारी है तारों की रौशनी; आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी। शुभ रात्रि!