2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Tuesday, March 3, 2020

2022 Good Morning Status & Shayari in Hindi, 2022 सुप्रभात स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 7]

Good Morning Status & Shayari in Hindi
"सारे दिन आप हमें याद करें ,
आपकी सुबह हमसे शुरू हो और
हमपे ख़त्म हो. सुप्रभात !"

"जैसे रात आती है सितारे लेकर;
और नींद आती है सपने लेकर;
करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये;
बहुत सारी खुशियाँ लेकर।
सुप्रभात!"

"मीठे बोल बोलिए क्योंकि
अल्फाजों में जान होती है,
इन्हीं से आरती, अरदास और अजान होती है,
ये दिल के समंदर के वो मोती हैं,
जिनसे इंसान की पहचान होती है।
सुप्रभात!"

"जीत की आदत अच्छी होती है
मगर कुछ रिश्तों में हार जाना ही
बेहतर होता है। सुप्रभात!"

"ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस
अपने मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभात!"

"मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सुप्रभात!"

"सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है;
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है;
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन;
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
सुप्रभात!"

"हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये;
कभी कोई आपको रुला ना पाये;
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में;
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
सुप्रभात!"

"जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
सुप्रभात!"

"हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
सुप्रभात!"