2022 Good Morning Status & Shayari in Hindi, 2022 सुप्रभात स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 3]
"सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो;
हर दिन का एक एक पल हमेशा आपके साथ हो;
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए;
हज़ारों खुशियों का खज़ाना आपके पास हो।
सुप्रभात!"
"खिलखिलाती सुबह,
ताज़गी से भरा सवेरा है;
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है;
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से;
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुप्रभात!"
"नफरतों से भरी इस दुनिया में
कोई है जो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है,
भगवान उनकी हर तमन्ना पूरी करे,
जो अपनी प्रार्थना में भी मेरा ज़िक्र करता है।
सुप्रभात!"
"सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ,
सुरज की किरन,
भीनी-भीनी खुश्बु के साथ,
मुबारक हो आपको एक
नये सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत.
Good Morning…."
"आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो,
कभी चहेरा ‘कमाल’ तो कभी ‘Rose’ हो,
24 घंटे खुशी 365 दिन ‘मौज’ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो,
Good Morning"
"चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे
बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो…"
"पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ…"
"सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया !!"
"पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है…"
"ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो…"
‘श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं, ‘नम्रता’ मान देती हैं, और ‘योग्यता’ स्थान देती है ! पर तीनो मिल जाए तो, व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!! सुप्रभात
"हर सुबह एक खूबसूरत दिन है, कल का भविष्य बनाने के लिए, पूरे दिन सूरज की तरह रौशनी फैलाओ, और शाम होते ही सूरज की ही तरह छुप जाओ, गुड मोर्निंग"
"हर सुबह भगवान का शुक्र करो तुम्हें उठाने के लिए, एक और दिन दिया है तुम्हें अपना कर्म निभाने के लिए, वो जनता है कैसा दिन तुमने गुजरना है, कहो उस भगवान से रास्ता दिखने के लिए, GOOD MORNING"
"हर बार जब मैं आपको गुड मॉर्निंग बोलता हूँ, तो सिर्फ गुड मॉर्निंग नहीं बोलता हूँ, इस में एक और सन्देश छुपा कर भेजता हूँ, “सुबह उठ कर सबसे पहले आप को ही याद करता हूँ ”, गुड मॉर्निंग!!!"
"दोस्त उस सुबह की तरह होते हैं, जो कुछ समय आपके साथ रहते हैं, पर आप जानते हैं कि, वो कल फिर आपसे मिलेंगे, फिर अगले दिन, फिर उससे भी अगले दिन, हमेशा हमेशा के लिए! गुड मॉर्निंग!!!"