2022 Good Morning Status & Shayari in Hindi, 2022 सुप्रभात स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 5]
"कभी रूठकर, कभी मनाकर, कभी हँसकर, कभी हँसाकर, कभी रोकर, कभी रुलाकर, हमारा SMS कहेगा आपसे, हर पल जियो मुस्कुराकर… गुड मॉर्निंग !"
"सुबह की प्यारी रौनक तो देखो, इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो, हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है, एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो… Good Morning!"
"प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद, रात के कुछ लम्हो के बाद, सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ, दुनिया मे कुछ अपनों के साथ, आपको प्यारा सा शुभ प्रभात…"
"एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि “ज़िन्दगी तुही बता कैसे तुझे प्यार करूँ? तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है” Good Morning!"
"आपकी आँखों को जगा दिया हमने, गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने, मत सोचना की सोये हुए हैं हम, आज आपसे पहले आपको याद किया हमने. Good Morning !"
"खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते; सदा ख़ुशियाँ ही हों तेरे रास्ते; हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह; खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह। सुप्रभात!"
"लम्हों की एक किताब है ज़िन्दगी, साँसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िन्दगी, कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी, बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी। सुप्रभात!"
"ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है। सुप्रभात!"
"कोई समझे ना समझे हम को बेशक मगर आप तो समझते हैं; अपना बनाते हैं मेरे हर गम को तभी तो हम संभलते हैं; खुदा हर एक ख़ुशी दे आपको हर एक गम हमको नसीब हो; बस यही दिल में सोचकर हर एक दुआ करते हैं। सुप्रभात!"
"रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं; ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं। सुप्रभात!"