2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Monday, June 8, 2020

2023 Good Morning Status & Shayari in Hindi, 2023 सुप्रभात स्टेटस व शायरी हिंदी में

Good Morning Status & Shayari in Hindi
"अर्ज किया है,
चाय के कप से उठते धुए में
तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…
Very Good Morning…"

"चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे
बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो.
GOOD MORNING !"

"सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास,
आँखों में नींद और चाय की तलाश,
जागने की मज़बूरी,
थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो
हमारी सुप्रभात के साथ। सुप्रभात!"

"आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड मे कपकपाये से लगते हो,
निखार कर आई है सुरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो…
सुप्रभात!"

"गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया…
Good Morning"

"हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
यह तो आपको GOOD MORNING
कहने के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते…"

"हर दिन अपनी ज़िन्दगी को
एक नया ख्वाब दो;
चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो;
एक पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे;
सिर्फ एक शुरुआत तो दो।
सुप्रभात!"

"किसी को भी ख़ुश करने का मौक़ा मिले,
तो छोड़ना मत, वो फ़रिश्ते ही होते हैं,
जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है।”"
"ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है
जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं।"

"सुबह आँख खुलते ही
आ गई याद तुम्हारी
दिमाग में घूम गया तुम्हारा
मुस्कुराता चेहरा और…….
हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी! "

"सुख भी बहोत है, परेशानियाँ भी बहोत है,
जिंदगी में लाभ है तो हानियाँ भी बहोत है…
क्या हुआ जो “भगवान” ने थो़ड़े ग़म दे दिये,
उसकी हम पर “महेरबानियाँ” भी बहोत है…
Good Morning…"

"सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे;
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें;
महक उठे आपकी जिंदगी;
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।
Good Morning।।"

"अलार्म से हम नहीं जागते ~
हमारी जिम्मेदारियां हमें जगाती हैं।
Good Morning।।"

"रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
Good Morning।।"