2022 Sad Status & Shayari in Hindi, 2022 दर्द भरी शायरी व स्टेटस हिंदी में [Page 8]
"चलो अब जाने भी दो,क्या करोगे दास्तां सुनकर… खामोशी तुम समझोगी नहीं,और बयां हमसे होगी नहीं…!!!"
"मयखाने से पूछा आज इतना सन्नाटा क्यों है, बोला, साहब लहू का दौर है शराब कौन पीता है"
"बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना.. तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता…!"
"अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है.. जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है… हँसते है तो सिर्फ दोस्तों को हसाने के लिए … वरना इन आँखों में में पानी ही पानी है…"
"वादा हमने किया था निभाने के लिए… एक दिल दिया था एक दिल को पाने के लिए… उन्होंने मोहब्बत सिखा दी और कहा कि तुमसे प्यार किया था किसी और को जलाने के लिए…."
"ये दिल भी कितना पागल है… हमेशा उसी की फिकर मे डुबा रहता है जो इसका होता ही नही है… :-(."
"आँखों के समंदर में कभी उतर कर न देखा, दिल के दरिया में कभी बहकर न देखा. सब कहते रहे मुझको कि पत्थर दिल हूँ मैं, मोम का बना था मैं, मगर किसी ने छूकर न देखा.."
"याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए हम मिल जायेंगे।"
"न जाने कैसे आग लग गई बहते हुये पानी में.. हमने तो बस कुछ ख़त बहाये थे, “उसके नाम के“…"
"मिल रहे हो न खो रहे हो तुम, दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम ।"