"बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती है मोहब्बत उन राहो पर,
जहा दिए नही दिल जलाए जाते हैं"
"वक़्त नूर को बेनूर बना देता है!
छोटे से जख्म को नासूर बना देता है!
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना पर
वक़्त सबको मजबूर बना देता है!"
"हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है,
उन्हें केसे समझाऊ एक ख्वाब अधुरा है…
वर्ना जीना मुझे भी आता है."
"काश ये इश्क भी चुनावों की तरह होता…
हारने के बाद विपक्ष में बैठकर कम से कम
दिल खोलकर बहस तो कर लेते…"
"अगर “बेवफाओं” की अलग ही दुनिया होती तो
मेरी वाली वहाँ की “रानी” होती..!!"
"ना उजाड़ ए ख़ुदा किसी के आशियाने को….
बहुत वक़्त लगता है एक छोटा सा घर बनाने को…"
"हमारी किस्मत तो आसमान पे चमकते सितारों की तरह है…
लोग अपनी तमन्ना के लिए हमारे टूटने का इंतजार करते है…"
"दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते!
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ!
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!"
"प्यार में मेरे सब्र का इम्तेहान तो देखो…
वो मेरी ही बाँहों में सो गए…
किसी और के … लिए रोते रोते…"
"तकिये क़े नीचे दबा क़े रखे हैँ तुम्हारे ख़याल..
एक तेरा अक्स, एक तेरा इश्क़ ,
ढेरोँ सवाल और तेरा इंतज़ार …….."