"कितना नादान है ये दिल ❤,
कैसे समझाऊँ की,
जिसे तू खोना नही चाहता हैं,
वो तेरा होना नही चाहता है।"
"जो लोग एक तरफा प्यार करते है
अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते है !
नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ भी,
फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते है !!"
"छे कोई सारो वकील नज़र मां,
नोटिस आपवी छे!
जे लोकोने दिल मां जग्या आपी हती
तेओ हवे गेरकायदेसर दबाण करे छे"
"एक सन्नाटा दबे पाँव गया हो जैसै,
दिल से इक ख़ौफ सा गुज़रा है बिछड़ जाने का.."
"सुनो ना….
हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,
रहम तो आता होगा?"
"ज़रा तो शर्म करती तू मुहब्ब्त चुप चुप के और नफरत सरे आम.."
"मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने Message तेरे,
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी ..!"
"इश्क की सजा मिली मुझे ज़ख्म लगा कुछ ऐसे दिल पर,
अगर छिपाता तो जिगर जाता, और सुनाता तो बिखर जाता.."
"हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जब से मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते."
"ज्यादा कुछ नहीं बदला उसके और मेरे बीच में
पहले नफरत नहीं थी अब मोहब्बत नहीं हैं ।"