"उसकी हंसी में चुप्पी दर्द को महसूस तो कर ..
वो तो यूँही हंस हंस के खुद को सजा देता है..."
"बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में..!
वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!"
"किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है."
"यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो,
मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!"
"छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी,
आरजू करना,जिसे मोहब्बत,
की कद्र ना हो उसे दुआओ, मे क्या मांगना"
"एक मैं हूँ ,
किया ना कभी सवाल कोई,
एक तुम हो ,
जिसका कोई नहीं जवाब."
"महफिल लगी थी बद दुआओं की,
हमने भी दिल से कहा,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो…"
"मेरी आँखों में आसूं….
तुझसे हम दम क्या कहूं क्या है,
ठहर जाये तो अंगारा है,
बह जाये तो दरिया है."
"मेरे घर से मयखाना इतना करीब न था,
ऐ दोस्त कुछ लोग दूर हुए तो मयखाना करीब आ गया."
"मत खोल मेरी किस्मत की क़िताब को,
हर उस सख़्श ने दिल दुखाया जिस पर नाज़ था ।"