"मुझे आदत नहीं कहीं बहुत देर तक ठहरने की,
लेकिन जब से तुम से नजरे मिलीे है
ये दिल कही और ठहरता नही !!"
"ऐ जिंदगी ख़त्म कर अब ये तमासा♫
मैं थक गया हूँ दिल को तसल्लियाँ देते देते."
"सबके कर्ज़े चुका दूं मरने से पहले,
ऐसी मेरी नियतं हैं, मौंत से पहले तूं भी बता दे ज़िन्दगी,
तेरी क्या किंमत हैं."
"बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की,
सादगी का अंदाज..
नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझ ही से…!!"
"सुकुन मिलता है दो लफ्ज कागज पे उतार कर,
चीख भी लेता हू…
ओर आवाज भी नही होती…!"
"खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि
तुम्हे कभी याद आएँगे पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर,
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे"
"इश्क करने चला है तो कुछ अदब भी सीख लेना...
ए दोस्त...
इसमें हँसते साथ है पर रोना अकेले ही पड़ता है...!"
"तुजे क्या लगा
तु #छोड के चली जायेगी तो मै जी नही पाउगा
अबे पागल तु #लडकी है
#ओक्सिजन बनने की कोशीश मत कर."
"गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही."
"तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे."