"दो आँखो में…दो ही आँसू….
एक तेरे लिए, एक तेरी खातिर..!!😢💔"
"चल हो गया फैसला कुछ कहना ही नहीं …
तू जी ले मेरे बगैर मुझे जीना ही नहीं..💔💔"
"खामोशी के भी अपने अल्फाज़ होते हैं …
अगर तुम समझ जाते तो आज मेरे करीब होते।"
"जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है…
रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है….."
"औकात नही थी
इस दुनिया 🌎 में किसी 👩की
जो हमारी कीमत 💰 लगा सके…
लेकिन प्यार ❤ में पड गया आखिर और
मुफ़्त में खुद बिक गया"
"तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा ना लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।"
"अब इश्क भी करो तो ज़ात पूछकर करना,
यारो मज़हबी झगड़ो में मोहब्बत हार जाती है…"
"जो 👆 कभी मेरा “Password”📱 था,
^_^ आज उसके 👉 👸 पास
मेरे लिए कोई “Word” नहीं है…"
"खुश तो वो रहते हैं जो ” जिस्मों ” से मोहब्बत करते है,
क्यूंकि, ” रूह ” से मोहब्बत करने वालों को
अक्सर ” तड़पते ” ही देखा है…"
"यूँ तो सिखाने को ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है ….
मगर झूठी हँसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है।"