"रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी …
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी .."
"तेरे होने तक मैं कुछ ना था….
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया"
"भरम है ..
तो भरम ही रहने दो ….
जानता हूं मोहब्बत नहीं है …
पर जो भी है …
कुछ देर तो रहने दो"
"लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..
एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए"
"इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी….
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता
तो आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही"
"मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी,
खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं."
"कैसे करूँ मैं साबित…
कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…
और अदाएं हमे आती नहीं…"
"चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान,
क्योंकि नहीं भूलती दो चीज़ें चाहे जितना भुलाओ,
– एक “घाव” और दूसरा “लगाव” ।।।।"
"सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है…..
ना गम चाहिए ना कम चाहिए !!!"
"#रातभर_जागता हूँ एक ऐसे #शख्स के लिए....,
जिसे अब #दिन के #उजाले में भी
मेरी #याद नहीं आती..!!😭💔"