"इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!"
"दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढ़ना सीख लो;
वरना हर एक चेहरे की फितरत में ईमानदारी नहीं होती."
"हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ,
शायद तुम दिल से निकल जाओ ख़ून के ज़रिये."
"#कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी(Life) मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.#"
"काश ये DIL बेजान होता ,
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता "
"कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था??"
"काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम.. !!
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती..!!"
"अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद Se है..
माना के सारे झूठ तेरे थे..
लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था!!"
"मुझें छोड़कर Wo खुश हैं,
तो शिकायत कैसी..
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी.."
"काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर Se.."