"जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना मुझे एक दफा,
तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी है ।"
"मुकम्मल सी लगती है,
मेरी शायरी लफ्ज जब मेरे होते हैं, और जिक्र तेरा ..."
"उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है,
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती ।"
"खिड़की के बाहर का मौसम, बादल, बारिश और हवा!
खिड़की के अंदर का मौसम, आंसू, आहें और दुआ"
"हर ज़र्रे में बस एक ही ख्वाब पलता है,
काश इंतजार की भी कोई कब्र बना पाता."
"तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा ….
वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं……"
"कितना मुश्किल हे मोहबत की कहानी लिखना,
जेसे पानी से पानी पर पानी लिखना..."
"मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती."
"खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,
तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया."
"टूटे मक़ान वाला, दिल में ताजमहल रखता हूँ,
बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ."