"जिस “चाँद” के हजारों हो चाहने वाले दोस्त,
वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को."
"हमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने का,
एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला."
"कल रात मैंने अपने सारे ग़म,
कमरे की दीवार पर लिख डाले,
बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही."
"तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था,
शायद तूने वक्त गुजारना था और हमे सारी जिन्दगी."
"यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के,
किस्से बहुत से,मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके,
नई कहानी लिखनी हैं."
"ऐसा करो, बिछड़ना है तो,
रूह से निकल जाओ,रही बात दिल की,
उसे हम देख लेंगे."
"धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक अक्सर,
हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता."
"जरा ठहर ऐ जिंदगी तुझे भी सुलझा दूंगा,
पहले उसे तो मना लूं जिसकी वजह से तू उलझी है."
"हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं,
क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा."
"इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं
लोग दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग."