
"लगता है उसका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना,
वरना वो अपनी खूबसूरती पर घमंड करना भूल जाती."
"खाली ग्लास से “चीयर्स” और
तेरी आखों से नीकले हुए “टीयर्स”
मुझे बीलकुल अच्छे नही लगते."
"हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो...
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया..."
"तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है"
"छोड़ दिया हमने उसका दीदार करना हमेशा के लिए ,‘
दोस्त’ जिसको प्यार की कदर ना हो
उसे मुड़ मुड़ के क्या देखना..."
"चली जाने दो उसे किसी ओर की बाहों मे ,
इतनी चाहत के बाद जो मेरी ना हुई,
वो किसी ओर कि क्या होगी.."
"लडकी तो बहुत सी #पट जाती है
#साला_जिसको दिल से चाहा है...
वही #नखरे_दिखाती है..."
"उल्फत का यह दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस क़द्र जैसे,
कांच का खिलौना गिरके चूर - चूर होता है"
"किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है!"
"बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,
जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे…"