
"आज भी अजीज है मुझे तेरी हर निशानी चाहे वो "
"दिल"" का ""दर्द"" हो या ""आँखों"" का ""पानी"" ।"
"प्यार उससे करो जिसका दिल पहले से टूटा हुआ हो,
क्योकि, जिसका दिल टूटा होता है,
वो किसी का दिल नही तोडता !"
"हर रोज Update कर रहा हूँ मैं अपना दिल,
पर ना जाने क्यूँ तेरे बिना Error बता रहा है !"
"फासलों का एहसास तो तब हुआ,
जब मैनें कहा “मैं ठीक हूँ” और ‘उसने’ मान भी लिया !"
"अब ये न पूछना कि ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ,
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के, कुछ अपनी सुनाता हूँ !"
"सुना होगा दर्द कि एक हद होती है.
मिलो हमसे आकर, हम अक्सर उसके पार जाते हैं !"
"सुन Chhori अगर थारी फितरत है,
दील तोड़ के जाने की है,
तो इस Gujrat के छोरो की भी आदत है
Daily नई पटाने की !"
"पानी मेँ पत्थर मत फेंको उस पानी कोभी कोई पीता है॥
यु मत रहो जिँदगी मेँ उदास तुमे देख के भी कोई जिता है॥"
"कोई मिला हमे चाँद की चाँदनी बन कर,
कोई मिला परियो की कहानी बन कर,
पर जिस किसी को पलको मे बसाया हमने,
वो निकल गया आख से पानी बन कर…"
"सुना था 'वख्त' बदलता रहता है,
और अब वख्त ने बताया की 'लोग' भी बदलते है...!!!"