"#एक बार #भूल से ही कहा #होता की
#हम किसी #और के भी है,
#खुदा #कसम हम तेरे #सायें से भी #दूर रहते."
"प्यार करने से पहले पैसे कमा लेना यारो,
गरीब का प्यार अक्सर,
चौराहे पर नीलाम हो जाता है..💔"
"गलत होकर भी,
खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नहीं होता,
जितना की सही होकर खुद को सही साबित करना..😊"
"बहस में दोनों को मज़ा आता रहा~~~
मैं दिल ❤को और दिल मुझको समझाता रहा...😊😡"
"फेंका जो तूने हम पर ये अलविदा का खंजर,
🙅 रखा है बड़े प्यार 💑से.. तेरी निशानी समझकर"
"ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा हैं…"
"ना जाने क्या कमी है मुझमें,
ना जाने क्या खूबी है उसमें,
वो मुझे याद नहीं करती,
मैं उसको भूल नहीं पाता :("
"टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे 😢"
"आज के बाद ” ये रात और तेरी बात ” नहीं होगी😢"
"अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है।"