"ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे
कान लगाकर नहीं ,
दिल लगाकर सुनो..."
"किसी को मेरे बारे में…
पता कुछ भी नही,
इल्जाम हजारो है और खता कुछ भी नही.."
"मेरा यही अँदाज दुनिया को खलता हैँ... कि,
ये साला इतना टूटने के बाद भी सीधा कैसे चलता है!"
"दिल के अरमान को दिल मे सुला ना देना,
अपनी खूबसूरत आँखो को रुला ना देना,
कल किसने देखा है,
आख़िर हम ना रहे तो हमे भुला ना देना"
"कोई तो बात हैं,
तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं,
कि तेरी हंसी तेरी आंखों तक नहीं पहुंचती"
"जब इत्मीनान से,
खंगाला खुद को थोडा मै मिला और बहुत सारे तुम ।"
"चलो ना आज तो खत्म करते है,
जो भी शिकवे थे गिले थे बड़ी मुश्किल से कटी थी
पिछली रात तुमसे खफा होकर "
"वाह वाह कहने की आदत डाल लो दोस्तों,
मैं मोहब्बत में अपनी बर्बादीयाँ लिखने वाला हूँ ।"
"इतना किसी को सताया नहीं करते,
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते,
जिनकी साँसें चल्ती हों आपके लफ़्हज़ों से,
उन्हे अपनी आवाज़ के लिये तरसाया नहीं करते ।"
"उसकी मोहब्बत भी बादलो की तरह निकली,
छायी मुझ पर और बरस किसी और पर गयी ।"