"हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम…."
"ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी ,
सब नसीब का खेल है ,
बस किस्मत में जुदाई थी।"
"हर रोज बहक जाते हैं मेरे कदम,
तेरे पास आने के लिये…
ना जाने कितने फासले तय करने अभी बाकी है
तुमको पाने के लिये.."
"मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है।"
"इरादा कतल का था तो मेरा सिर कलम कर देते ,
क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर साँस पर मौत लिखदी।"
"भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,
आपकी तरह मतलबी बनने में
थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमें।"
"चलती हुई “कहानियों” के जवाब तो बहुत है मेरे पास………..
लेकिन खत्म हुए “किस्सों” की खामोशी ही बेहतर है…."
"तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में……
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !!"
"प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं ….
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।"
"हजारो गम है सीने मे मगर शिकवा करें किससे…
इधर दिल है तो अपना है… उधर तुम हो तो अपने हो…"