
"यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िंदगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत ना मिली !!"
"मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नही कि वो बेवफ़ा होता है..
देखकर आपकीआँखों में आँसू
वो भी आपसे ज्यादा रोता है 😫"
"सवर रही है….अब वो ….
किसी और के लिए…….पर मैं….
बिखर रहा हूँ …..आज भी उसी के लिए
😔😔💔…."
"ताला लगा दिया दिल को…..
अब तेरे बिन किसी का अरमान नहीं …..
बंद होकर फिर खुल जाए…..
ये कोई दुकान💔नही"
"कमी तेरे नसीबों में रही होगी,
कि तू मेरी ना हुई,
मैने तो कोशिश बहुत की,
तुझे अपना बनाने की…"
"गलती उनकी नहीं ….
कसूरवार मेरी गरीबी थी दोस्तों ..
हम अपनी औकात भूलकर बड़े लोगों से
दिल ❤ लगा बैठे 😔"
"तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं 😰😰 ..
मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का 😩😩"
"बेवजह बिछड़ तो गए हो तुम बस
इतना बता दो कि सकून मिला या नहीं।"
"पुछेगा अगर खुदा तो कहूँगी ….
हाँ हूई थी मोहब्बत मगर जिसके साथ हूई
वो उसके काबिल ना था"
"तुम हो तो बसंत है, तुम नहीं तो बस अंत है"