2022 Funny Status & Shayari in Hindi, 2022 मजेदार स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 23]
"अर्ज़ किया है !! icecream खाओ या फिर खाओ तुम cake … क्या मतलब friendship day का जब friend ही हो fake"
"pagli तू facebook की बात करती है , हम तो OLX पर भी लड़की सेट कर लेते हैं"
"ताजा सर्वे के अनुसार लगातार बढ़ रहे तापमान की मुख्य वजह लड़कियों की ओवर एडिटड Pics और उनपर लड़कों के Nyc Dp कमेन्ट्स है 😂😂😂😝😝😜😂😂"
"कंप्यूटर के जैसा दिमाग था मेरा…. पगली ने luv u luv u कर के हैंग कर दिया..!!"
"रात भर तारीफ करता रहा तेरी चाँद से🌙 चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज🌞 हो गया.."
"आज के इस घुटन भरे माहोल में सिर्फ कस्टमर केयर वाली ही है जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज़्ज़त से बात करके VIP वाली feeling देती है"
"इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है … वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है … पहला exam के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय"
"हम तो करम करते हैं .. पर पता नहीं ” काण्ड ” क्यों हो जाता है"
"दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ ….. और phone की 100 % battery की ख़ुशी एक तरफ ….."
"जो लड़कियाँ घण्टा भर चैट करने के बाद जाते जाते … “बाई भैया” बोलकर जाती है,. उनके लिए भी नर्क में अलग से खौलते तेल के कड़ाही का बंदोबस्त है।😕.."