2022 Funny Status & Shayari in Hindi, 2022 मजेदार स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 20]
"दर दर भटकते है अरमान की तरह, लोग मिलते यहाँ अन्जान की तरह… हर लडकी पर डोरे डाल चुका हूँ गालिब, फिर भी Status single है salman khan की तरह😂😂"
"लड़कियां किसी को block करके ऐसा फील करती है, मानो जैसे किसी खूनी को उम्रकैद की सजा सुना दी हो😂😂"
"हम तो बदनाम हुए इस कदर कदर कि पानी भी पीये 😂 तो लोग शराब🍻 कहते है"
"उसकी नादानी तो देखो यारो 😊…. पगली मेरे ही Status को अपने Whatsapp में लगा कर मुझे ही जला रही है 😜😍"
"दिल और दिमाग जिद पर अड़े है.. दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े है….😁😜"
"मुझे अगर Shaka Laka Boom Boom वाली पेंसिल मिल भी जाती तो भी कुछ ना कर पाता मैं . 😪😪 इतनी गन्दी drawing है कि Deepika Padukone बनाऊँ तो राखी सावंत बाहर आएगी 😝😝😂😂😂"
"हमने तो साला अब सोचना ही छोड़ दिया, जब से विद्या बालन कहने लगी है की . …. जहां सोच वहा शौचालय"
"क्या जरुरत है मुझे सूली पर लटकाने की, मेरा मोबाइल📱छीन लो मैं तो खुद मरजाऊँगा 😂😂"
"ये तो अच्छा है कि मेरे सारे ख़्वाब पूरे नहीं होते 😉.. वरना मेरे दोस्त किस-किस को भाभी कहकर बुलाते…"
"रोज रोज कहाँ से लाऊ एक नयी ID, इन Block करने वाली लडकियों ने तो मजाक बना रखा है 😁😜😜😁"