
"बचपन में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब हुई थी जब,
ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह ने गैंडास्वामी की,
मिसाइल के चुप चाप फ्यूज कंडक्टर,
🚀 निकाल लिये थे.."
"गुजरूँगा 🚶तेरी👧गली 🌆से अब
गधे🐴 लेकर क्योंकि .
.तेरे 👧नखरों 💃के 👉🏻बोझ🙇🏻 मुझसे 👦अब
👌उठाए 👐🏻नहीं❌ जाते ✔"
"ये तो अच्छा हे लड़कियाँ Smart लडकों को ही boyfriend बनाती है,
वरना मेरी माँ का राजा बेटा पता नहीं कितनी लड़कियों का
गुलाम बन गया होता 😝😝😝😝😝😝"
"कोई कितना भी स्टाइलिश होने का दिखावा करे. . .
मगर घर पे जब आम की गुठली को चूस रहा होता है तो
किसी जंगल के अदिवासी से कम नहीं लगता। 😂😂😂"
"मेरी महबूब के चेहरे पर pimple निकल आये है ,
पहले से ही थे वो चाँद ,
अब तो सितारे भी संग लाये है"
"इश्क़ 😘 अखरोट सा 😌 और दिल ❤ के दांत कमजोर,
😁 फिर भी कोशिश जारी है ।। 😉😉"
"कुछ लोगों को snapchat filter की जरुरत नहीं होती क्योंकि
उनकी शक्ल पहले से ही कुत्ते जैसी होती है।"
"आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़ पर महँगाई का असर नहीं हुआ …
वो है हमारे नेता …. पहले भी 2 कौड़ी के थे आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।"
"बचपन ” Handwriting ” सुधारने में गुज़र गया और
ज़िन्दगी “keyboard ” पर बीत रही है।"
"तेरी smile confuse कर देती है ,
साला पूरा दिन समझ नहीं आता कि ”
हँस कर देख रही थी “, या ” देख कर हँस रही थी “"