"शहर में इतने स्कूल हो गए हैं,
कि ऑफिस के लिए कोई भी शर्ट खरीदो,
किसी ना किसी स्कूल यूनिफार्म से मैच हो ही जाते हैं."
"इश्क का समन्दर भी क्या समन्दर है…
जो डूब गया वो ‘आशिक’, जो बच गया वो ‘दिवाना’
और जो तैरता ही रेह गया वो ‘पति’।"
"👉 किस्मत 💪 आजमा ✌ चुका हूं,
🙋 नसीब 💪 आजमा रहा 👀 हूं,
💘 FACEBOOK पर एक 👸 लड़की पटाने 💘 के चक्कर 💓 में
👦 15 लड़के 💓 पटा चुका☝ हूँ"
"😉😉कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना...!!
मुझे आप जैसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं...!!
,
..............:::---"""" *हड्ड़ी रोग विशेषज्ञ*""""
😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉"
"शाॅपिंग में व्यस्त बीवी का सब्र से
साथ देना भी मोहब्बत है,
,
,
ज़रूरी नहीं की हर कोई ताज महल बनवाता फिरे।
😊 खुश रहो स्वथ रहो 😊"
"दिमाग तेज करने के बादाम भिगोये थे...,
अब यही नहीं याद आ रहा कि रखे कहाँ थे!!"
"मुँह से निकली बात, कमान से निकला तीर और
मोहब्बत में कराये गये Rechargeके पैसे
कभी वापस नहीं आते !!😁😁😁"
"जब कोई लड़की पहली बार I love u too बोलती है तो,
इतनी ख़ुशी होती है की जैसे आज माँ बाप का नाम रौशन कर दिया हो 😂😂"
"जोडिया तो ऊपर वाला ही बनाता हे
लेकिन आजकल के छोरा छोरियो तो जोडी नही
जाल बनाते हे एक साथ 2-3 को gf-bf बनाकर
😂😂😂😁😂😂😂"
"दिन भर कितना भी क्यूँ ना घूम लो,
सबसे हॉट लड़की तब ही दिखेगी जब घरवाले साथ हो 😂😂"