"अपनी Ex-Girlfriend की chat पढ़ रहा था,
बोल रही थी ""I will love you till my last breath""
लगता है मर गयी शायद 😣"
"हर गलती सिर्फ Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती 😰 ,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है..😀 😊😜"
"हे भगवान !! मेरी Life में भी एक Miss call करने वाली भेज दे…
आखिर Jio का unlimited balance कोन-सा हमको उप्पर ले जाना है 😜😂😉"
"तेरी दुनिया में कोई गम ना हो, तेरी खुशियाँ कभी कम ना हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो चिकनी चमेली से कम ना हो 😁"
"भूकंप से डर नहीं लगता साहिब डर तो सिर्फ इस बात का है की
कहीं jio के tower ना गिर जाए 😜😁"
"एक तरफ़ा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है ……
पहले बेवफूफ बनो फिर ऐसे स्टेटस whatsapp पर डालो 😜😁"
"गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती
जितना last seen देखर होती है😜😜😁"
"इन्सान को खुश रहना चाहिए क्योंकि
kaddu जैसी शक्ल बनाने से भी कुछ नहीं होने वाला 😜😁"
"Reply ना मिलने पर भी अगर आप 😊 Messages📩 करे जा रहे है,
तो समझ लीजिये बद्धि भ्रष्ट 😁हो चुकी है आपकी 🙂😀😂😀"
"पागलपन और जुनून तो आज भी वही है,
😎 बस उसके भाई को देखकर सब ठीक हो जाता है 😁 😁"