
"ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी!"
"हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये."
"मशहूर होना पर मगरूर ना होना
कामयाबी के नशे में चूर ना होना
मिल जाए सारी कायनात आपको
मगर इसके लिए अपनों से दूर ना होना
शुभ रात्रि"
"रात भर इस रात को क्यों नींद नहीं आती है
रात रात भर परियों की कहानियां सुनाती है
ये चाँद करता रहता है आँख मिचौली
सितारों के जहान में है इसकी डोली
आसमान के आगोश में सब समाएं हैं,
हिफ़ाज़त करे जो सबकी वो फ़रिश्तों की दुआएं है"
"रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं!"
"हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते .."
"हाल कैसा है जनाब का,
क्या ख्याल है आपका,
हम तो सो गये हो हो हो…
तुम भी सो जाओ हा हा हा…"
"अगर रात को कोई तुम्हारे बिस्तर पे आये, तु
म्हें हैरान करें, तुम्हारे जिस्म से खेले,
तुम्हे चुमे, तो ज्यादा रोमेन्टीक मत हो जाना,
मच्छर अगरबत्ती जलाना और सो जाना…
Good Night. शुभरात्री…"
"जहां दोस्ती वहाँ प्यार,
जहां प्यार वहाँ इश्क,
जहां इश्क वहाँ रिश्क,
जहां रिश्क वहाँ दर्द,
जहां दर्द वहा जंडु बाम,
जंडु बाम लगाओ और चुपचाप सो जाओ…
Good Night…"
"जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !"