2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Monday, March 2, 2020

2022 Good Night Status & Shayari in Hindi, 2022 शुभरात्रि स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 3]

Good Night Status & Shayari in Hindi
"प्यारी-प्यारी रात है,
तारो की बारात है,
हवा थोडी कुल है,
मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है,
बस कहना गुड नाईट है
So Good Night डिअर !"

"चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है;
फूलों की खुशबू दुनिया को महकाने लगी है;
सो जाओ, हो गयी है रात काफी;
सपनों की महफ़िल भी
आपकी तरफ बढ़ने लगी है।
शुभ रात्रि!"

"चाँद को बिठाकर पहरे पर;
तारों को दिया निगरानी का काम;
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए;
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम।
शुभ रात्रि! "

"अभी तो रात बाकी है,
मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है,
वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त,
आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है,
कल की शुरुवात बाकी है…"

"हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये,
जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख्वाबों में ही सही मिल तो आइये। शुभ रात्रि!"

"दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था."

"आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा;
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा;
खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना;
वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा।
शुभ रात्रि!"

"इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए;
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए;
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था;
आँख बंद कर हम फिर आपके सपनों में खो गए।
शुभ रात्रि!"

"दुनिया जिसे नींद कहती है;
जाने वो क्या चीज़ होती है;
आँखें तो हम भी बंद करते हैं सोने के लिए;
पर यह सब तो उनसे मिलने की तरकीब होती है।
शुभरात्रि!"

"हो गयी है रात,
आसमान में निकल आये सितारे;
सो गए सारे पंछी, क्या खूब हैं ये नज़ारे;
आप भी अब सो जाइए इस हसीन रात में;
देखिये सपने प्यारे-प्यारे। शुभ रात्रि!"