" लड़कियां गर इसी तरह के एक्सप्रेशन के साथ
सेल्फ़ी लेती रही तो जल्द ही स्कूलों में पढ़ाया जाएगा कि
हमारे पूर्वज बन्दर नहीं बत्तख थे।"
"शादी तो मैं उसी से करुँगी,
जो मुझे ज़बरदस्ती शौपिंग करवाएगा - Being Woman"
"जिंदगी बस 2 दिन की है।
एक तो #Saturday और एक #Sunday
बाकी दिन तो ऐसा लगता है की
जलील होने के लिए पैदा हुए है।"
"जो मित्र अपने मित्र की पिटाई होते हुए देखकर
घर की तरफ भाग जाए उसे गद्दार नहीं समझना चाहिये।
हो सकता है वो तलवार लेने भागा हो।"
" ""सब्जी क्या बनाऊ"" इस समस्या को पत्नियॊ की
राष्ट्रीय समस्या घोषित कर दिया गया हे!"
"पति वह प्राणी है जो भूत प्रेत से बेशक न डरे मगर
पत्नी की ‘4 missed call’ खौफ पैदा करने के लिए काफी है!?"
"खुशनुमा मौसम मे अचानक ये कैसी आँधियाँ आने लगी...
लगता है जून का महीना शुरू होते ही
मायके से वापिस सबकी बीवीयाँ आने लगी!"
"गुस्सा तो बहुत आया जब वो कमीनी बोली - 'Just_Go_To_Hell' ...
लेकिन उसकी Friend को देख के दिलबोला -
All_Is_Well ... All_Is_Well"
"आजकल की लड़कीया अगर गंगा स्नान करने जाये,
तो पहले फोटो खींचकर स्टेटस अपडेट करेंगी!
Bathing @ गंगा ... Feeling # पवित्र"
"सांता ने चैलेंज किया की वो
कुतुबमीनार को सर पे रख के मुंबई ले जायेगा,
सारे न्यूज़ वाले वह पोहच गए.
सांता बोला बस कोई उठा कर के सर पे रख दो।"