"पहले दो लोग लड़ते थे तो तीसरा छुड़वाता था,.......
आजकल वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। 😭😪:'("
"हर मम्मी चाहती है उसकी बहू चॉद सी हो
चाहे ख़ुद ने क्रिस गेल पैदा किया हो😜😜😜😜"
"भारतीय सेना के सारे सिपाहियो को हटा कर वहाँ
साउथ के 10-12 हीरो को भेज देना चाहिए।😜😜"
"छोटे थे तो सबसे बड़ी अफवाह ये थी की
रात में 12 बजे के बाद t.v पे BF आती है 😋😛😜😄"
"तेरी यादों को भुलाने के लिये रखे थे दिल पर जो पत्थर,
सरक कर नीचे वो आज किडनी स्टोन बन गए…
😝😝😝😝😜😜"
"आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है जब
बीवी नयी हो, या बीवी नहीं हो।😜😜😜😜😜"
"मेरी कब्र के पास WI-FI ज़रूर लगाना क्योंकि
मेरे दोस्त इत्ते कमीने हैं कि फ्री wi-fi इस्तेमाल करने के लिए
मेरे पास ज़रूर आएंगे😁😁😁"
"डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो"
"उठाकर फूल की पत्ती उस ज़ालिम ने बङी नजाकत से मसल दी,
इशारो इशारो मेँ कह दिया की हम तम्बाकू एसे बनाते है.."
"लगता है उसका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना,
वरना वो अपनी खूबसूरती पर घमंड करना भूल जाती."