"हम वो #हस्ती💃 है .....
जिनकी #Hobby सिर्फ #मोज_मस्ती है :::"
"जिसका कोई नहीं, उसका 'Google' हैं, यारो ।"
"दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चैलेगे और हम कंधो पर ।"
"ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है,
साला एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं ।"
"वो पगली बोली यूँ रोज रोज DP बदलने से कुछ नही होगा,
अगर इतना ही Handsome है, तो मुझे पटाकर दिखा "
"बड़ा अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों मे,
जिसने जंगल मे राव साहब की जूतियों के निशान देखे थे"
"अपनी बीवी का जन्मदिन न भूलने का
सबसे अच्छा तरीका है की
आप सिर्फ एक बार उसे भूल जायें..."
"अब लोग कहेते है, तु बहोत बुरा बन गया है,
मैने भी कह दिया अच्छा था तब कोनसा मेडल मिल गया था ।"
"आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर,
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता ।"
"राम चन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलियुग आएगा,
दोनो तरफ से होंगें मैसेज फोन कभी ना आएगा."