2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Sunday, March 1, 2020

2023 Girlfriend & Boyfriend Jokes in Hindi, 2023 प्रेमिक प्रेमिका चुटकुले हिंदी में [Page 8]

Girlfriend & Boyfriend Jokes in Hindi
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, 👇 👇
:
एक थी टॉपर जो % की थी रानी, ☺ ☺
:
फिर …..फिर क्या ???
हमने पटा ली…..और…..
फेल हो गई महारानी.
😂 😂 😂 😂 😂 😂

मेरे Whatsapp पे एक बन्दा
:
इतनी sad शायरी send करता है कि
:
अब तो मैं भी उसकी
:
ex-girlfriend को मिस करने लगा हूँ …

इस दुनिया सबसे लाचार, बेचारा,
पीड़ित और शोषित प्राणी वह है
जिसकी गर्लफ्रैंड उससे रिचार्ज करवाने के बाद भी
उसको मिस कॉल ही देती है.

एक छोटी सी ख्वाहिश –
:
“काश कोई हमारे पास भी आता और हमसे कहता –
‘यह लो ब्लैंक चेक और
निकल जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से !”

He – Wanna be my friend ?
:
She – Last Sem में कितने मार्क्स थे ?
:
He – 55%
:
She – इस Sem में 75% लाना फिर कुछ सोचूँगी …
:
He – सीधे – सीधे ना बोल देती !!!

लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ?
कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
:
लड़का : वो क्या है ना नमकीन ,
पऊआ , सोडा लाने के लिए
बाइक में डिक्की नहीं ना होती। ……
तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
:
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी 😂😂😂"

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ,
लड़की – हम कहाँ जा रहे है ?
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे ,
लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,
लड़की – कैसे ?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे 😂😂😂

अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करनेवालें
थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस
रोक कर सो जाते हैं कि साला…
:
क्राइम ब्रांच वाले भी मरा
समझकर आगे बढ़ जाए…😂😂 😂😂"

दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।
:
पहली लड़की: आज के बाद किसी भी
लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी।
सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।
:
दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ?
तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?
:
पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का।
मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।
:
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?
:
पहली लड़की: अरे नहीं,
उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया।
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो
कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है।

कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए
किसी ना किसी को बनाया है…
:
कहीं मेरे वाले ने आत्महत्या तो नहीं करली ,,
:
पगला मिल ही नहीं रहा
😂😍🤓😎🤗😜😝😇