2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Sunday, March 1, 2020

2022 Girlfriend & Boyfriend Jokes in Hindi, 2022 प्रेमिक प्रेमिका चुटकुले हिंदी में [Page 6]

Girlfriend & Boyfriend Jokes in Hindi
प्रेमी (प्रेमिका से): तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं?
.
.
.
.
.
.
.
प्रेमिका: करना क्या है, पैसा फेंकों,
माथा टेको और चलते बनो.
बाकी और भी कई भक्त लाइन में हैं

लड़का: I Love You
:
लड़की: लेकिन मैं किसी और से प्यार करती हूं।
:
:
लड़का: ओके, कोई बात नहीं।
मेरे लिए तो तुम्हारी खुशी ही सबसे बड़ी चीज है।
:
इस कहानी से शिक्षा मिलती है
कि जहां और कुछ नहीं कर सकते, वहां डायलॉग तो अच्छा

GF: बेबी?
:
BF: या डिअर
:
GF: तुम हमेशा से मेरे साथ थे,
जब मेरा वो भयानक एक्सीडेंट हुआ तब भी,
जब मेरे पाचवे सेमेस्टर में 3 सब्जेक्ट में जीरो आए थे तब भी,
जब मुझे किडनी में पथरी हुई थी तब भी, और
जब मुझे पापा ने गुस्से में घर से निकाल दिया था तब भी..
:
BF: Aaawww love you baby और में
हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा
:
GF: अरे नई रे मेरे को लग रहा है की शायद तू ही पनोती है!

आज मैँने अपनी GF के फोटो पर कमेन्ट किया CUTEEE . . . .
.
GF ने मुझे कॉल करके 100 गालियॉ दी !
.
मैँने पुछा आखिर मैँने किया किया क्या है ??
.
GF : तूने “कुत्ती” क्यूँ बोला ?
.
कसम से यार रोना आ गया. . 

एक पार्टी में एक सुन्दर सी लड़की एक लड़के के पास गई..
:
लड़की:
Excuse Me, मेरे एक हाथ में प्लेट है
और दूसरे हाथ में गिलास,
आप please मेरे चेहरे से एक चीज़ हटा देंगे।
:
लड़क:
हां हां क्यों नहीं।
क्या चीज़ हटानी है।
:
लड़की:
अपनी कुत्ते जैसी नज़र।

बॉय: I love you <3
:
गर्ल: तुम पागल हो क्या .....
मैं शादी शुदा हूँ... मेरा पति है,
और एक boyfriend भी है ऑफिस मे,
और मेरा ex - boyfriend मेरे पड़ोस मे रहता है ,
और कल ही मेरे boss ने प्रपोज किया है
और मै उन्हे मना नही कर सकती...
और वैसे भी मेरा एक school friend के साथ
सीरियस मैटर है..
:
बॉय: (काफ़ी देर देखने के बाद )
देख ले कहीं अड्जस्ट होता हो तो....

Girl – “तुम क्या काम करते हो ?”
:
Boy– “Hindustan Times में job करता था
लेकिन अभी छोड़ दिया …”
:
Girl- “छोड़ क्यूँ दिया ?
कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”
:
Boy– “अब इतनी ठंड में कौन
सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए …!!!”

प्रेमी और प्रेमिका छत पर बैठे थे |
चांदनी छिटकी हुई थी ,
:
अचानक प्रेमिका बोली -
मेरी इच्छा है कि मैं अगले जन्म में चांद बनूं |
:
प्रेमी - हा ! प्रिय मेरी इच्छा है कि
मैं चांद पर उतरने वाला पहला अन्तरिक्ष यात्री बनूं |

लड़की - मेरी एक-एक सांस हर एक लड़का मरता हैं |
:
लड़का - तो तुम कोई अच्छा सा
टूथपेस्ट क्यों नहीं इस्तेमाल कर लेती हो |

प्रेमिका - क्या तुम मुझे बेहद प्यार करते हो ?
:
प्रेमी - हां, प्रिये , मैं तुम्हारे लिये जान तक दे सकता हूं |
:
प्रेमिका - जान मत दो , पर कल क्या सौ का एक नोट दोगे ?
:
प्रेमी - प्रिये ! प्यार मोहब्बत में पैसे नहीं मांगा करते है |