2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Sunday, March 1, 2020

2022 Girlfriend & Boyfriend Jokes in Hindi, 2022 प्रेमिक प्रेमिका चुटकुले हिंदी में [Page 2]

Girlfriend & Boyfriend Jokes in Hindi
प्रेमिका ( प्रेमी से ) - तुम मुझे बहुत प्यार करते हो ?
:
प्रेमी - हां |
:
प्रेमिका - अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोओगे ?
:
प्रेमी - बहुत - बहुत |
:
प्रेमिका - जरा रोकर दिखाइए ना |
:
प्रेमी - पहले तुम मरकर दिखाओ |

प्रेमी - रेखा , तुमने अपने पिता से कहा है कि
तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं ,
तो वे क्या बोले ?
:
प्रेमिका - ""वे आंखें मूंदकर बोले - "
"हे भगवान , जिस मूर्ख की तलाश में धरती आकाश में घूम रहा था ,
उसे तुमने इतनी आसानी से भेज दिया |"

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा -
डियर ! तुमने मुझे वरमाला डालने का निश्चय कर लिया हैं ना ?
:
प्रेमिका ने कहा - इतनी जल्दी मैं कुछ नहीं कह सकती |
:
प्रेमी बोला - फिर भी अब तुम कुछ जल्दी अवश्य करोगी ही,
क्योंकि मेरी जेब खाली होने में अब ज्यादा विलंब नहीं हैं |

लडका अपनी गर्लफ्रेंड से -
अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे
कटोरी लेकर खडा रहता है |
:
गर्लफ्रेंड - फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे |
:
लडका - नहीं वह गोलगप्पे बेचते है |

लड़का : कल  तुम्हारे  घर  गया  था.
;मुझे  नहीं  लगता  हमारी  शादी  होगी..!
लड़की : क्यों ..?? पापा  से  मिले??
:
लड़का : नहीं.. तुम्हारी  बेहेन  से  मिला..
सॉलिड  लगती  है..!!

प्रेमिका- क्या बात है, आज बहुत उदास दिख रहे हो ?
:
प्रेमी- नही! कोई ऍसी बात नहीं |
:
प्रेमिका-आपको मेरी कसम है सच-सच बतइये |
:
प्रेमी - आज मेरा एक दोस्त तुम्हारी बहुत तारीफ कर रहा था |

प्रेमिका -वादा करो कि तुम मेरे मरने क बाद
दूसरी शादी नहीं करोगे |
:
प्रेमी - वादा रहा , लेकिन पहली शादी तो करूंगा ही |

एक बूढ़ा आदमी सड़क पार कर रहा था,
तभी वह एक लड़की से टकरा गया।
उसने तुरंत कहा- सॉरी।
:
लड़की गुस्से से बोली- अंधे हो क्या, दिखता नहीं।
इतना कहकर वह आगे बढ़ी ही थी कि एक हैंडसम लड़के से उसकी टक्कर हो गई।
:
लड़के ने भी कहा- सॉरी।
:
इस पर लड़की बोली- इट्स ओके।
:
बूढ़ा आदमी खड़ा होकर यह सब देख-सुन रहा था।
:
उसने उस लड़की से कहा- ओ मैडम,
मेरे सॉरी की स्पेलिंग गलत थी क्या?

एक स्टाइलिश लड़की (चम्पू को आवाज देते हुए)-
अरे ओ~ भाई जान, प्लीज सुनिए तो....
:
चम्पू झल्लाया और बोला- अरे ओ हीरोइन,
पहले यह तो फैसला कर भाई या जान!
खाली-पीली कन्फ्यूज क्यों कर रही है।

प्रेमी (शादी से पहले दिन अपनी प्रेमिका से)-
तुम्हें पता है, हिप्नोटाइज करना क्या होता है?
:
प्रेमिका ने मुस्कुरा कर कहा-
किसी को अपने वश में करके अपनी मर्जी से काम करवाना।
:
प्रेमी- हट! झूठी कहीं की, उसे तो शादी कहते हैं।