2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Wednesday, April 1, 2020

2023 Raksha Bandhan Shayari & Status in Hindi, 2023 रक्षा बंधन शायरी व स्टेटस हिंदी में

Raksha Bandhan Shayari & Status in Hindi
"फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमें संग रहना है,
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।"

"एक भाई और बहन प्रत्येक विभिन्न सबसे अच्छी दोस्त हो
और मामलों के हर राज्य में एक दूसरे की सुविधा हो सकती है,
जो प्रत्येक दोस्त नहीं हो सकता! ""हैप्पी राखी ।"

"प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा होता है,
भाई बहन का प्यार,
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है,
यह राखी का पावन त्यौहार ।"

"राखी का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का अटूट प्यार है,
राखी की सभी को शुभ कामनायें ।"

"रिश्ता है यह जन्मों का,
भरोसे का और प्यार का,
और भी गहरा हो जाये यह रिश्ता,
क्योंकि राखी त्यौहार है,
भाई-बहन के प्यार का.
राखी की शुभ कामनायें ।"

"बहनो को भाईयों का साथ मुबारक हो,
भाईयों की कलाईयों को बहनो का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में,
आप सब को राखी का पावन-पवित्र त्यौहार मुबारक.
राखी मुबारक ।"

"साथ पले और साथ बढे हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया है,
राखी का त्यौहार. राखी की शुभ कामनायें ।"

"चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना,
सावन की फुहार,
भाई की कलाई पे बहन का प्यार,
मुबारक़ हो आपको राखी का त्यौहार राखी मुबारक़ ।"

"यह लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
मेरी बहना तेरे सुकून की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है.
राखी की शुभ कामनायें ।"

"कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है,
राखी प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है,
राखी भाई की लंबी उम्र की दुआ है,
राखी बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी.
राखी की शुभ कामनायें ।"

"बहन और भाई का प्यार है बहुत स्वच्छा,
यह रिश्ता बहुत प्यारा है,
और अच्छा बहन बांधे राखी,
भाई करे वादा करूँगा सदा ही रक्षा
इसी लिए माना जाता यह रिश्ता सबसे सच्चा ।
राखी की शुभ कामनायें!"

"याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है,
भाई-बहन के प्यार का तराना ।"

"रक्षा-बंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है.
रक्षा-बंधन की आपको ढेरों शुभकामनायें ।"

"रिश्ता है जन्मों का हमारा ,
भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …
Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!"

"याद है हमें हमारा वो बचपन वो लड़ना,
वो झगड़ना और वो मना लेना यही होता है,
भाई-बहन का प्यार इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है,
राखी का त्यौहार.
राखी की शुभकामनायें ।"

"राखी आई खुशियाँ लायी,
बहन आज फूली ना समाई,
राखी, रोली और मिठाई,
इन सब से थाली खूब सजाई,
बाँधे भाई की कलाई पे धागा,
भाई से ले लेती है यह वादा,
राखी की लाज भईया निभाना,
बहन अपनी को कभी भूल ना जाना,
भाई देता बहन को वचन,
दुःख उसके सब कर लेगा हरण,
भाई बहन को प्यारा है,
राखी का यह त्यौहार न्यारा है ।
राखी की सभी को शुभ कामनायें!"

"भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
तुम कुंवारे रहे,
लेकिन मेरी शादी जरूर कराना ।"

"आया है, एक त्योहार जिसमे होता है,
भाई और बहन का प्यार
सारी दुनिया से प्यारी मेरी बहना का प्यार
चलो मनाये ख़ुशियो का यह राखी का त्योहार ।"

"आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी.
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।"

"रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना,
राखी बांधने आई बहन के हाथों से
सजे भाई की कलाई सदा खुश रहें, बहन और भाई.
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।"

"कभी बहनें हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें
हमारी सारी बातें समझती है ।"

"वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।"

"यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है,
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है ।"

"बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
इस रिश्ते से बहन-भाई का प्यार बाँधा है.
शुभ रक्षा-बंधन ।"