"चाँद की चाँदनी शरद की बहार,
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योंहार,
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार…"
"जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ,
शुभ नवरात्रि"
"माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे,
माँ भवानी, माँ शीतला,
माँ वैष्णाओ, माँ चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी
मनोकामना पूरी करे.
जय माता दी."
"देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्रि।"
"लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
शुभ नवरात्री"
"दूर की सुनती हैं माँ..
पास की सुनती हैं माँ…
माँ तो अखिर माँ हैं…
माँ तो हर मज़बूर की सुनती हैं॥
नवरात्रि की शुभकामनाएं!"
"देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्री।"
"माता जिनको याद करे
वोह लोग निराले होते हैं…
माता जिनको नाम पुकारे
किस्मत वाले होते हैं…
चलो बुलावा आया है
माता ने बुलाया है…
जय माता दी…"
"जय माँ वैष्णो देवी..
पहाडा वाली..ज्योता वाली॥"