2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Wednesday, April 1, 2020

2023 Karwa Chauth Shayari & Status in Hindi, 2023 करवा चौथ शायरी व स्टेटस हिंदी में

Karwa Chauth Shayari & Status in Hindi
"जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए
तो ये व्रत सफल हो जाए।
हम तो बैठे है आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।
Happy karwa chauth."

"करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।"

"मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।"

"करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है॥
haapy krwa chauth"

"ग़ालिब ने खूब कहा है :
ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!"

"आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!"

"इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी"

"आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।"

"चाँद की चमक के साथ..
साँसों की महक के साथ..
श्रद्धा की रात लिए..
विश्वास की सौगात लिए..
पति की मंगल कामना लिए आई है ये ख़ास रात।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!"