2023 Independence Day Shayari & Status in Hindi, 2023 स्वतंत्रता दिवस की शायरी व स्टेटस हिंदी में
"आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे वन्दे मातरम ।"
"दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत, मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी स्वाधीनता दिवस मुबारक ।"
"आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है, वो खून जो देश के काम आता है, स्वाधीनता दिवस की आपको हार्दिक बधाई ।"
"ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।"
"भारत भूमि है, महान इसकी मिट्टी मेरा मान, इसके गली और कूचे पल पल भूले न भूले रंग यहाँ के है, दो चार भारत भूमि है, महान माटी की सोंधी खुशबू तितलियाँ घूमे चारों और भारत भूमि है, महान स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।"
"ये बात हवायों को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें ।"
"नफरत बुरी है, न पालो इसे दिलो में खालिश है, निकालो इसे न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।"
"वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातो जनम में, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।"
"कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।"
"तहे दिल से मुबारक करते हैं, चलो आज फिर उन आज़ादी के लम्हों को याद करते हैं, कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए, उनके जज़्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।"
"सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं, इसकी वो गुलसितां हमारा ।"
"आज़्म-ए-वफ़ा मेरे वतन के साथ मेरी खुशियाँ मेरे वतन के साथ मेरा खून पसीना वतन के साथ ये जज़्बा मेरे ख़्वाबों के साथ! स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।"
"गांधी स्वप्न जब सत्य बना देश तभी जब गणतंत्र बना आज फिर से याद करें वो मेहनत जो थी की वीरों ने, और भारत स्वतंत्रता बना। आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।"
"सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।"
"हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है, सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है, ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार, जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।"
"वन्दे मातरम् सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम् शस्यशामलां मातरम् । स्वतंत्रा दिवस की शुभ कामनाएं ।"
"आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें ।"
"मेरा जूता है, जापानी पतलून है, इंग्लिश तानी सर पर लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है, हिन्दुस्तानी, स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।"