"कोई कहे इसे जादू की जफ्फी
कोई कहे इसे प्यार मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार!
हैप्पी हग डे बोले तो।"
"बातों बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
आदतों अपनी से दिल को धड़काते हो
लेकर बाहों में,
सारा जहान भुलाते हो।
हैप्पी हग डे।"
"मुझे बाँहों में बिखर जाने दो
अपनी मुश्कबार सांशो से महक जाने दो
दिल मचलता है और सांश रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतार आने दो।
हैप्पी हग डे।"
"सुनो ना,
सिर्फ इतना सा बता दो हमें,
के किस तरह से गले लगा कर पा लें तुम्हें।
हैप्पी हग डे।"