2023 Status and Shayari for 2023 WhatsApp and Facebook

Latest Status, Shayari Collection for You, This Month's Special Status for Whatsapp.

Thursday, April 2, 2020

2023 Guru Purnima Shayari & Status in Hindi, 2023 गुरु पूर्णिमा की शायरी व स्टेटस हिंदी में

Guru Purnima Shayari & Status in Hindi
"अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योति जलाई है,
गुरु के चरणों में रहकर हमने सब शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरु ने ही राह दिखाई है।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!"

"ले गए हैं आप हमें जीवन के उस मुकाम पर,
गर्व से उठते हैं जहाँ हमारे सिर
आप ही ने बनाया हमें इस काबिल कि
अब तो लगे आसान भी हर मुश्किल।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!"

"नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल सबका आशीर्वाद,
हूँ आज मैं जहाँ उसमे है बड़ा योगदान आप सबका,
जिन्होंने दिया मुझे शिक्षा का ज्ञान,
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!"

"गुरु गोविन्द दौऊ खड़े का के लागो पाय
बलिहारी गुरु आप ही गोविन्द दियो बताये!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें!"

"अनुभव एक महान शिक्षक है...
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें ।"

"तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भालना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हे आज इस मुकाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हे आभार सलाम से...
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें ।"

"एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है,
कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,
और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें ।"

"तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है.
कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता,
कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता.
तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें ।"

"सत्य - न्याय की राह पर चलना
शिक्षक हमें सिखाते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना
शिक्षक हमें सिखाते हैं,
कोटि - कोटि नमन है उस गुरु को,
जो जीवन को जीना हमें सिखाते हैं।
गुरु पूर्णिमा की बधाई!"

"अक्सर बचपन में भक्ति पर से
विस्वास तब उठ जाता था
जब लाख प्रार्थना करने के बाद भी,
गणित के मास्टर साहब बीमार पड़ने की बजाय
स्कूल में आकर हम सबको दुगने जोश से पीटते थे.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें ।"

"ज्ञान दीप की ज्योति जला कर,
मन आलोकित कर दें विद्या का धन देकर शिक्षक,
जीवन सुख से भर दें,
करो प्रणाम अपने गुरु को जो सही दिशा दिखा दें
यह जीवन उन्होंने संवारा तो क्यों ना उन्हें अर्पण दें।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!"

"गुरूदेव के श्रीचरणों में,
श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से,
जीवन हुआ चंदन,
धरती कहती,
अंबर कहते,
कहती यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं,
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की बधाई!"

"मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ ,
पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का...
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें ।"

"देखना हमने सीखा,
परखना उसने सिखाया,
चलना हमने सीखा,
पथ का ज्ञान उसने करवाया,
हम तो सीखे थे सिर्फ पाना,
देना उसने सिखाया,
ऐसे गुरु को अर्पित श्रद्धा नमन जिसने जीना हमे सिखाया।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!"

"अनुभव एक कठोर शिक्षक है
क्योंकि वो परीक्षा पहले लेता है
और पाठ बाद में सीखता है.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें ।"

"मेरी माँ एक महान शिक्षक थी,
करुण ,प्रेम और निर्भयता की शिक्षक.
यदि प्रेम फूल की तरह मीठा है,
तो मेरी माँ प्रेम का वह मीठा फूल है ।"

"गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें ।"