2023 Christmas Shayari & Status in Hindi, 2023 क्रिसमस की शायरी व स्टेटस हिंदी में
"लो आ गया जिसका था इंतज़ार; सब मिल के बोलो मेरे यार; दिसंबर में लाया क्रिस्मस बहार; मुबारक हो तुम को क्रिस्मस मेरे यार।"
"चाँद ने चाँदनी बिखेरी है; तारों ने आसमां को सजाया है; लेकर तोहफा अमन और प्यार का; देखो सवर्ग से कोई फरिश्ता आया है। मेर्री क्रिसमस!"
"क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार, जीवन में लाये खुशियां अपार, सांता क्लॉज़ आये आपके द्वार, शुभकामना हमारी करे स्वीकार मेर्री क्रिसमस"
"डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिये क्रिसमस हो सुपर डुपर हिट.."
"आ गया क्रिसमस का त्यौहार मिलकर करो खुशियों का इज़हार नाचो गाओ जश्न मनाओ प्रभु यीशु के तुम गुण गाओ अमन चैन से तुम यह त्यौहार मनाओ। क्रिसमस की हार्दिक बधाई!"
"दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा अपार धन की बौछार, ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहार !"
"छुटि्टयों का मौसम है, क्रिसमस की तैयारी है रौशन हैं सब इमारतें, जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है कड़ाके की ठंड है और बादल भी थोड़े भारी हैं प्रभु यीशु के आगमन की हो गयी तैयारी है ! आप सब को क्रिसमस की शुभ कामनाएं!"
"देखो क्रिस्मस है आया ढेरों खुशियाँ संग है लाया चारों तरफ है सितारों की चमक है सांता क्लॉस की है दमक मिलकर हम खुशियों मनाये, प्रभु के हम हर दम गुण गायें चलो हम क्रिसमस मनायें !"