"तलाश सिर्फ सुकून कि होती हैं नाम रिश्ते का चाहे जो भी हो"
"कसर कोई मत छोडना तुम
दिल 💔 से खेलकर मुझे सताने में …..
लेकिन याद रखना जान से भी खेलकर
कोशिशे करोगे इक दिन मुझे मनाने में"
"तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था पर रुकते भी कैसे….
जब तुम ही हमारे नहीं थे।"
"क्यों दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्जा देते हैं ,
मैंने तो आज तक नहीं सुना खुदा ने बेवफाई की हो"
"जिस राह से गुजरने की इज़ाज़त नहीं मुझे ,
कई बार गुज़रते हैं वहाँ से ख्याल मेरे"
"काश आज मेरी साँस रुक जाए ,
सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है"
"मेरा ये दिल ❤भी कितना भोला है,
Hurt 💔 😴होकर भी Expectation रखता है !"
"मेरी बेपनाह मोहब्बत तुम्हे उस वक़्त याद आएगी जब
तुम्हें हँसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे…"
"नफरत हो जाएगी तुझे तुझसे ही ….
अगर मैं तेरे ही अंदाज़ में बात करूँ"
"मत खेल मेरी मोहब्बत से ,
बहुत नाज़ुक मिज़ाज़ हूँ मैं ….
तुझे खबर भी ना होगी और मैं यूहीं
हँसते – हँसते तेरी दुनिया छोड़ दूँगा।"