"मेरी कोशिश
हमेशा से ही नाकाम रही
पहले तुजे पाने की
अब तुजे भुलाने की."
"रोज़ तेरा इंतज़ार होता है,
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है,
काश तुम ये समझ सकते की,
चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है.."
"खाएं हैं लाखों धोखे..
एक और सह लेंगे..
❤ ♡ तू ले जा अपनी डोली..
हम अपने जनाजे को बारात कह लेंगे.."
"शौक से तोडो दिल मेरा,
मुझे क्या परवाह,
तुम्ही रहते हो इसमें,
अपना ही घर उजाड़ोगे."
"बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में,
एक बार जो बिछड़ा,
वो दोबारा नहीं मिलता.."
"दिल ""चाहे "" Left मे हो,
लेकिन उसकी Feelings
हमेशा ""Right"" होती हैं..."
"रिश्ते उन्ही से बनाओ
जो निभानेकी औकात रखते हो,
बाकी हरेक दिल
काबिल-ऐ-वफा नही होता.."
"वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा
मेरे गम की वजह..
फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा,
मोहब्बत की थी ना.?"
"फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है बस
जिक्र करने का हक नही रहा !!"
"कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी ,
हज़ारों अपने हैं मगर, याद तुम ही आते हो.."