"बढ़ती गयी उनकी मनमर्जियाँ ,
फिर इक दिन ये हुआ की हम
फिर से अजनबी बन गए"
"खता 😞उनकी भी नही है वो भी क्या😴 करती
हजारो चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करती"
"मुझे पता है लोग बदल जाते हैं ,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था"
"मैसेज हम 🙂 ज़्यादा और वो कम करते हैं,
फिर भी वो कहते हैं कि प्यार 😘 वो ज़्यादा,
हम कम करते हैं!!!😏"
"दिल से ज्यादा महफूज कोई जगह नहीं दुनिया में ….
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यहीं से होते हैं "
"एक कोशिश है कि कोई दिल के ज़ख्म ना देख ले ,
एक ख्वाइश है कि काश ! कोई देखने वाला होता"
"टूटे तो बहुत चुभते है…….
काँच और रिश्ते "
"रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है ,
सुबह उठते ही जो याद आए मोहब्बत उसे कहते हैं "
"तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता ,
पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी..!"
"बड़ी मुश्किलों से करता हूँ तेरे यादों का कारोबार ,
मुनाफा कम है पर गुज़ारा हो ही जाता है। "