"कितना अच्छा होता, अगर हर दिन की समाप्ति पर,
जिंदगी पूछती, Save Changes:- ! Yes ! No ! "
"सुबह-सुबह फेसबुक,
ट्विटर और व्हट्सएप पर 3-4 किलोमीटर तक
उंगलियाँ खिसकाना…
इसे भी मॉर्निंग वाक ही माना जाना चाहिए।"
"सुबह से दौड रही है चाकू लेकर पगली मेरे पीछे..
मैँने तो मजाक में कहा था
“दिल चीर के देख, तेरा ही नाम होगा”"
"परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर
एक ही चीज़ कहते हैं,
” कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें “"
"दिल की धड़कन का क्या है,
बड़ी नाज़ुक सी होती है,
बैंक का कैशियर हजार के नोट को
दो बार पलट कर देख ले तो भी रुक जाती है."
"Bluetooth और girlfriend एक जैसी होती है,
पास रखो तो # Connect,
दूर रखो तो # New_Device_Found."
"पढ पढ के हो गया BORE और उपर से
ऐ KATRINA केह रही है तेरी Ore तेरी Ore."
"मन्दिर की घण्टी बजा बजा कर भी थक चुका हूं,
ना जाने उसके दिल में मेरे प्यार की घंटी कब बजेगी ?"
"हर आदमी अपनी जिंदगी में हिरो है,
बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज नहीं होती."
"सिर्फ एक दिन का एडमिन बनके देखो ,
पता चलेगा कितनी मुसिबते झेलनी पड़ती है ।"