"मेरा ∂ρ भी तु मेरा ѕтαтυѕ भी तु भाङ मे जाये
ωнαт’ѕαρρ चल साथ घुमे मे और तू.."
"शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है;
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है।"
"मेरी Girlfriend भी iPhone 7 जैसी है..
अभी तक Launch नहीं हुई 😀"
"जाने क्यों गुरुर है उसे हुस्न पर अपने..!!
लगता है उसका…आधार कार्ड अभी बना नही 😀"
"इश्क करने से पहले अंजाम देख लो.
फिर भी समझ न आए तो..
“गजनी” और “तेरे नाम” देख लो.."
"भरी दोपहर में पडोसी के घर की बेल दबाकर भाग जाना भी
एक तरह का “हिट एंड रन” ही है! 😀"
"मुझे ब्रेकअप की बस एक वजह चाहिए थी..
और वो पगली टिफिन में मेरे लिए मैगी ले आई ।"
"बाबा रामदेव के पतंजलि की ओर से एक नया बयान जारी..
Google Maps इस्तेमाल ना करें।।
स्वदेशी बनें, चाय वाले से रास्ता पूछें !!"
"☀काश सूरज की भी बीवी होती तो उसे थोडा तो कंट्रोल में रखती 😀"
"पहले लोग बालकनी मे आने की राह देखते थे,
अब ऑनलाइन आने की. ‘रिश्ता वही सोच नयी’"