"घर वालो चिन्ता है इसको कोन मिलेगी,
ओर दोस्तो चिन्ता है इसको ओर कितनी मिलेगी 😀"
"इस देश में तीन चीज़ें शायद कभी देखने को नहीं मिलेंगीं.
1. काला धन
2. जेठालाल की सास और
3. पोपटलाल की बीवी ।"
"काश कोई हमारे पास भी आता और कहता कि-
‘ये लो “Blank Cheque” और
निकल जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से 😀"
"गिले शिकवे दिल से न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊं तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो न हो,
इसलिए जब भी मिलूं,
कभी समोसा और कभी पानी पूरी खिला देना…"
"कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं क्योंकि ,
11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स,
बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं"
"जरा सी #बारिश हुई नही कि
#अखबार में भीगी लडकियों की तस्वीरें छपने लगीं
जैसे हम लड़के तो #Waterproof पैदा हुए हैं."
"साले अजीब दोस्त मिले है
अगर मैं मर भी गया तो मेरी क़ब्र पे आके
एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगे,
“Me AND My Friend at स्मशानघाट –
feeling sad :( “"
"ना pimple वाली के लिये,
ना dimple वाली के लिये,
ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये"
"जो छोरी हर टैम साथ देण के वादे करया करदी,
गेल जीवन मरन की कहया करदी..
आज जब गेंहु काटण का टेम आया तै
बैरण फोन भी switch off करगी…"
"परम सत्य : कितनी भी mountain dew पीयो पर डर तो
दारु पीने से ही दूर होता है.. 😛"